PALI SIROHI ONLINE
सिरोही।कोतवाली थाना क्षेत्र में कलेक्ट्रेट परिसर में जनसंपर्क कार्यालय के सामने रिकॉर्ड रूम के पास तथा मानव तस्करी विभाग कार्यालय के पीछे चंदन का पेड़ काट कर चोर चुरा कर फरार हो गए।
कलेक्ट्रेट परिसर में चोरों ने सोमवार रात को चंदन का एक पेड़ काटा। उसके दो टुकड़े किए और कटा हुआ पेड़ का टुकड़ा लेकर चल रवाना हो गए। जबकि कटा हुआ पेड़ वहीं छोड़ गए।
पेशी पर आने वाले देते हैं वारदातों को अंजाम न्यायालय में पेशी पर आने वाले चंदन चोर अधिकतर इस तरह की वारदातों को अंजाम देते हैं। अक्सर उनकी मानसिकता यही रहती है कि यहां से अगर वह जा रहे हैं तो कुछ लेकर जाएं ताकि आने जाने का किराया निकल सके। ऐसे में चंदन चोर पेड़ों को काटकर चंदन चुराकर फरार हो जाते हैं। सबसे बड़ी विडंबना इसी बात की है कि कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा गार्ड चारों तरफ रहते हैं। इसके बावजूद चोर चंदन का पेड़ काटकर फरार हो गए। पेशी पर आने वाले चोरों को इसी पेड़ के नीचे से ही न्यायालय में अधिक अक्सर लाना ले जाना होता है।