PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही के भाटकड़ा चौराहे पर शुक्रवार रात एक चलती कार में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। कलेक्ट्रेट की ओर जा रही कार जैसे ही चौराहे पर पहुंची, अचानक उसमें आग लग गई। सूझबूझ दिखाते हुए ड्राइवर ने तुरंत कार को सड़क किनारे रोका और खुद कूदकर अपनी जान बचाई।
आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। फायरमैन प्रवीण कुमार पटेल, राकेश वाघेला, वाहन ड्राइवर मुकेश कुमार और शीतल सिंह ने पहले आस पास के वाहनों का आवागमन रोका और फिर आग बुझाने में जुट गए। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन कार को काफी नुकसान पहुंचा है।