PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-कांडला राजमार्ग पर सिरोही सदर थाना क्षेत्र के सनवाड़ा गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल सिरोही ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां एक घायल की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार, सनवाड़ा निवासी राणा राम पुत्र जीवाजी देवासी और वनाराम पुत्र नेतीजी देवासी अपने ऑटो रिक्शा में सवार होकर घर लौट रहे थे। सनवाड़ा गांव के पास अचानक एक तेज रफ्तार कार ने उनके ऑटो को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से चोटिल हो गए, जबकि ऑटो रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों के परिजनों को सूचना दी और दोनों को इलाज के लिए सिरोही के सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया।
हादसे की सूचना मिलते ही सिरोही सदर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घायलों के बारे में जानकारी ली। इस बीच, घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की।
