PALI SIROHI ONLINE
सिरोही_जिला मुख्यालय पर गैराज में खड़ी कार का पिछला कांच तोड़कर अंदर डिक्की में रखे 7 लाख रुपए चुराने के मामले में कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, 6 अन्य लोगों की पहचान कर उनकी तलाश कर रही है। इस मामले में कुल 9 आरोपी शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार वसीम खान नामक एक व्यक्ति ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि 21 जून को वह कार से पत्नी को लेने के लिए जा रहा था। घर में रुपए और सोने के जेवर होने के कारण 7 लाख रुपए उसने कार की डिक्की में रख पत्नी को लेने के लिए रवाना हुआ, लेकिन कार में कोई तकनीकी खराबी के कारण व सीधा गैराज में गया। उस समय वहां कोई नहीं था। इस पर कार को गैरज में खड़ी कर लॉक करके चाबी लेकर चला गया। दूसरे दिन जब वापस कार के पास पहुंचा तो देख कार का पिछला कांच टूटा हुआ और कार की डिक्की में रखे 7 लाख रुपए गायब थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर इस मामले की जांच सब इंस्पेक्टर चुन्नीलाल को सौंप दी।
इस मामले में सिरोही एसपी अनिल कुमार के निर्देश पर मामले को गंभीरता से लेते हुए सख्ती से जांच के आदेश दिए गए। इस पर कोतवाली पुलिस ने जांच के दौरान फिरोज पुत्र रमजान, मोईन पुत्र सैफुद्दीन और मोहसिन पुत्र मस्तक खान निवासी सिरोही को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस ने मेड़ा निवासी अनवर, सलमान पुत्र इकबाल और सोनू नामक युवक की पहचान की है, जबकि इसके अलावा वसीम, अशरफ और राजू सहित इस मामले में कुल नौ आरोपी बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को उनकी मेडिकल जांच करवाई और कोर्ट में पेश किया। वहां से उन्हें एक दिन के लिए पुलिस अभिरक्षा में भेजा, जबकि शेष छह आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।