PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के बजरंग चौराहे पर शुक्रवार दोपहर कार की टक्कर से बाइक सवार 2 युवक घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
स्वरूपगंज थाने के एएसआई नरेंद्र सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में आफरी खेड़ा निवासी प्रकाश और प्रेमाराम गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही एलएनटी और एक निजी एंबुलेंस मौके पर पहुंची। दोनों घायलों को स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक इलाज किया। एक युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसे सिरोही जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। घटनास्थल की जांच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

