
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही में रविवार देर रात एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मोहब्बत नगर के गणेशराम और थानाराम समेत तीन लोग कार से सिरोही से अपने गांव जा रहे थे। रात करीब 1:30 बजे अनादरा चौराहे से पुलिस लाइन की तरफ जाते समय उनकी कार बेकाबू होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई।
हादसे में गणेशराम और थानाराम गंभीर रूप से घायल हो गए। तीसरा व्यक्ति कार का शीशा तोड़कर बाहर निकला। मदद के लिए उसने पास के एक मकान में दस्तक दी। घर के लोगों ने उसे चोर समझ लिया। उन्होंने अपने रिश्तेदार ईश्वर सिंह को फोन किया, जो सिरोही ट्रॉमा सेंटर में ड्यूटी पर था।
ईश्वर सिंह कुछ लोगों के साथ मौके पर पहुंचा। तब तीसरे व्यक्ति ने उन्हें हादसे की जानकारी दी। इसके बाद सभी ने मिलकर घायलों को कार से बाहर निकाला। एम्बुलेंस बुलाकर दोनों घायलों को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया।
तीसरे व्यक्ति ने बताया कि वह घबराहट में जोर-जोर से दरवाजा बजाने लगा था। मौके पर पहुंचे लोगों ने उसे सांत्वना दी और घायलों के परिजनों को सूचना देने को कहा।


