PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश के आदेश पर कलेक्टर का सरकारी वाहन कुर्क करने के बाद कलेक्टर के सख्त निर्देश पर नगर पालिका पिंडवाड़ा ने 4 लाख 60 हजार 908 रुपए का चेक कोर्ट में जमा करवाया है। मंगलवार दोपहर को कलेक्टर का वाहन कुर्क कर न्यायालय के अधीन लिया था।
वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश सिरोही के निर्देश पर सिरोही कलेक्टर का सरकारी वाहन मंगलवार दोपहर बाद कुर्क कर न्यायालय के अधीन लिया था। इस कार्रवाई के दौरान सेल अमीन ने न्यायालय के आदेश पर सरकारी वाहन को सील कर दस्तावेजों के साथ ही राज्य सरकार की ओर से कलेक्टर को आवंटित की गई कार के मुख्य कांच के ऊपर सील चस्पा किया था। चस्पा किए गए नोटिस पर स्पष्ट लिखा है कि राजकीय वाहन से छेड़छाड़ नहीं करने और नहीं चलाने की हिदायत दी थी।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सिरोही कलेक्टर ने नगर पालिका पिंडवाड़ा को जल्द भुगतान के निर्देश दिए थे। इस पर पिंडवाड़ा नगर पालिका ने पाली जिले के सोजत सिटी स्थित गुड़ा चुतरा, गुड़ा श्याम निवासी सोनू कुमार पत्नी हनुमान सिंह के नाम का चेक सिरोही न्यायालय में जमा करवा दिया।
क्या था मामला
मुख्यमंत्री आवास योजना में सिरोही और पिंडवाड़ा में फ्लैट्स बनाए गए थे। इन फ्लैटों को लॉटरी के माध्यम से अलॉट किया गया था। आवेदकों से लॉटरी से पहले और खुलने के बाद आवंटियों से सरकार ने राशि जमा करवाई थी। सोनू कंवर ने फ्लैट के लिए 2 लाख 82 हजार 256 रुपए 13 दिसंबर 2017 को जमा कराए। कई साल बाद भी इन फ्लैटों के कब्जे आवंटियों को नहीं दिए गए। कब्जा नहीं देने की स्थिति में आवंटियों ने सरकार से उनके पैसे लौटाने का आवेदन किया तो उन्हें पैसे नहीं लौटाए। इस कारण सोनू कंवर ने सिरोही की स्थायी लोक अदालत में परिवाद दायर किया था। इसमें नगर परिषद पिंडवाड़ा और जिला कलेक्टर को भी पार्टी बनाया था।
सीजेएम कोर्ट से 26 जनवरी 2024 को सोनू कंवर के पक्ष में अवार्ड जारी करने का आदेश हुआ। कलेक्टर की तरफ से सोनू कंवर के 4 लाख 60 हजार 908 रुपए का अवार्ड निर्धारित समय पर नहीं दिए जाने पर 18 मार्च 2024 को कोर्ट मेंअवार्ड को दिलवाने अनुरोध किया गया। इसके बाद भी कलेक्टर की तरफ से सोनू कंवर को पैसे और ब्याज नहीं लौटाने पर कोर्ट ने कलेक्टर की कार का कुर्की आदेश जारी कर दिया।