PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही के स्वरूपगंज थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह 3 बजे जोधपुर से अहमदाबाद जा रही जिया ट्रेवल्स की स्लीपर बस नई धनारी के पास डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बस में सवार 60 यात्रियों में से 12 लोग गंभीर घायल हो गए।
बस के डिवाइडर से टकराते ही स्लीपर बस में सवार यात्री एक-दूसरे के ऊपर गिरने लगे और चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस, एल एंड टी की एम्बुलेंस और स्वरूपगंज पुलिस थाने की गाड़ी मौके पर पहुंची। सभी घायलों को तुरंत स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल ले जाया गया।
प्राथमिक इलाज के बाद पांच गंभीर घायलों को सिरोही के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि अन्य घायलों को गुजरात ले जाया गया। सभी घायल राजस्थान के विभिन्न गांवों के रहने वाले हैं। हादसे के बाद बस ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने एल एंड टी की क्रेन की मदद से बस को सड़क किनारे हटवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

