PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-गांव वाडेली में हुई भैसों की चोरी का पर्दाफाश कर एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशानुसार चोरी, नकबजनी के प्रकरणों का खुलासा कर वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभुदयाल धानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व मुकेश चौधरी वृताधिकारी वृत सिरोही के निकट सुपरविजन में हंसाराम निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सिरोही सदर मय जाब्ता के द्वारा प्रकरण सं. 114/24 धारा 329(3), 303 (2) बीएनएस में दिनांक 15/16.08.2024 की मध्यरात्री में ग्राम वाडेली में प्लॉट का ताला तोडकर अन्दर से सात भैसे चोरी करने की वारदात का खुलासा कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
घटना विवरणः- दिनांक 16.08.2024 को परिवादी ल पनाराम पुत्र बाबाजी जाति हिरागर निवासी वाडेली ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि दिनांक 15/16.08.2024 की रात्री में मेरे प्लोट का ताला तोडकर प्लॉट में बंधी सात भैसे अज्ञात मुल्जिमान ने चोरी कर ली। घटना की गम्भीरता को देखते हुए श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशानुसार घटनास्थल की बीटीएस व सीडीआर प्राप्त की गई। थाना पर अलग अलग टीमें गठित कर अज्ञात मुल्जिमान की अलग-अलग जगह तलाश कर संदिग्धों से पूछताछ की गई। सीसीटीवी फुटेज व मुखबिरान की सूचना पर प्रकरण में अभियुक्त भगाराम पुत्र भीमाराम जाति देवासी निवासी कुम्हारो का वास एन्दला पुलिस थाना गुडा एन्दला जिला पाली को दस्तयाब कर बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया। मुल्जिमान आले दर्जे के बदमाश है जो सूने स्थानो पर बंधे पशुओ व खुले स्थानो पर चर रहे पशुओ की रैकी कर मौका देखकर उनकी चोरी कर लेते है। अभियुक्त की ईत्तलानुसार प्रकरण की घटना में प्रयुक्त वाहन टाटा ट्रक नं. आरजे 14 जीएफ 3120 को जब्त किया गया तथा प्रकरण का माल मशरूका भैसे बरामद की गई। प्रकरण की घटना में शरिक अन्य मुल्जिमान की तलाश जारी है। अभियुक्त से गहनता से पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तः- भगाराम पुत्र भीमाराम जाति देवासी उम्र 43 वर्ष निवासी कुम्हारो का वास एन्दला पुलिस थाना गुडा एन्दला जिला पाली।
पुलिस टीमः-
1. हंसाराम चौधरी निपु. थानाधिकारी, पुलिस थाना सिरोही सदर।
2. श्यामा हैड कानि. 561 पुलिस थाना सिरोही सदर।
. 3 खीम सिंह बाला हैड कानि. 726 पुलिस थाना सिरोही सदर। (विशेष भूमिका)
4. सीताराम कानि. 950 पुलिस थाना सिरोही सदर।
5 डूंगर सिंह तंवर कानि. 224 पुलिस थाना सिरोही सदर।
6. हरेन्द्र सिंह कानि पुलिस थाना सिरोही सदर।
7. भुटटाराम कानि. 1065 पुलिस थाना सिरोही सदर।
8. प्रदीप कुमार कानि. 83 पुलिस थाना सिरोही सदर।
9. सुरेश कुमार कानि. 460 डीसीआरबी सिरोही