PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल चामुंडेरी/जगे सिंह देवड़ा सरुपगंज
सिरोही में चार दिन पूर्व दूधिया तलाब में मिले अज्ञात शव के मामले में पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश कर दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार सिरोही जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि दिनांक 30 नवंबर 2024 को दूधिया तलाब में अज्ञात शव मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए दो युवकों को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है मुख्य अभियुक्त मृतक का मित्र निकला पैसों की लूट कर उसकी हत्या कर तालाब में डुबोकर डूबने की साजिश सच्ची परंतु पुलिस की सतर्कता से आरोपी बच नहीं पाए पुलिस ने हत्या के आरोप में विजय कुमार उर्फ नो गिया पुत्र घीसू लाल जाति जटिया निवासी रामदेव मंदिर के पास जातियावास सिरोही व पिंकी गोविंद यादव पत्नी गोविंद यादव निवासी दीपक नगर सूरत हाल निवासी स्वीट ड्रीम स्पा शिवगंज को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
सिरोही पुलिस द्वारा ब्लाईंड मर्डर का पर्दाफाश कर दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। दिनांक 30.11.2024 को दुधिया तालाब में अज्ञात लाश मिलने के महज चार दिन में हत्या काण्ड का किया खुलासा । मृतक का मित्र ही निकला मुख्य अभियुक्त, जिसके द्वारा अपने मित्रों के साथ मिलकर मृतक के पैसों की लूट कर उसकी हत्या की गई
वीडियो
दिनांक 30.11.2024 को दुधिया तालाब सिरोही में एक अज्ञात लाश जिसके सिर में चोट लगी होकर पानी में तैरती मिली जो गम्भीर वारदात के अज्ञात अभियुक्तों की सुरागरसी हेतु
सिरोही-अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशन में व देवाराम चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही एवं मुकेश चौधरी वृताधिकारी वृत सिरोही के निकट सुपरविजन में कैलाशदान नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली सिरोही के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा डीसीआबी टीम से तकनीकी सहायता प्राप्त कर घटना स्थल के आसपास व सिरोही से शिवगंज तक हाईवे पर आई होटलो, पेन्ट्रोल पम्पों व टोल नाके पर लगे सीसीटीवी कैमरो को चैक कर जमीनी स्तर व मुखबीरान, तकनिकी सहायता से जानकारी की गई व सीसीटीवी केमेरों की फुटेज का निरीक्षण कर संदिग्धों को चिन्हीत किया गया, तो मृतक के शिवगंज में रहने के दौरान उसके सम्पर्क में रहने वाला विजय कुमार उर्फ नोगिया व उसके साथियों द्वारा उक्त घटना कारीत करना पाया जाने से उक्त अभियुक्तों के छुपने के संभावित ठिकानों शिवगंज, सुमेरपुर, मोरडु, खिवान्दी, तखतगढ आदि स्थानों पर दबिश देकर अभियुक्त विजय कुमार उर्फ नोगिया व पिंकी को दस्तयाब कर अभियुक्त विजय कुमार उर्फ नोगिया मृतक रणजीत का अच्छा मित्र होने से मृतक रणजीत के पास व उसके खाते में अधिक राशी होने की सम्पूर्ण जानकारी होने से अपने दोस्तो को सुपारी देकर लूटपाट करने की योजना बनाई गई तथा अपने साथी महिला मित्र पिंकी गोविन्द जाधव, राहुल वाल्मिकी व गोविन्द भील को साथ लेकर मृतक रणजीत के साथ शिवगंज में लूटपाट की व शिवगंज से सिरोही दुधिया तालाब लाकर मारपीट कर मृतक के सीर में पत्थर से चोट पहुंचा कर हत्या कर लाश को दुधिया तालाब में फेंक कर उक्त हत्याकाण्ड की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गये जिस पर तकनीकी सहायता से मुख्य अभियुक्त विजय कुमार उर्फ नोगिया व पिंकी गोविन्द जाधव का पता कर दस्तयाब कर गिरफ्तार किया, जिन्होने प्रकरण की वारदात अपने साथी राहुल वाल्मिकी व गोविन्द भील के साथ मिलकर उक्त हत्या करना स्वीकार किया है। अभियुक्त से मशरूका माल व शरीक अन्य अभियुक्त की दस्तयाब के संबंध में अनुसंधान जारी है।
घटना का विवरणः-दिनांक 30.11.2024 को जरिये टेलिफोन पुलिस थाना कोतवाली सिरोही पर सूचना मिली की एक लाश दुधिया तालाब में तैरती हुई मिली है। जिस पर थाने से कैलाशदान नि.पु. मय जाब्ता के द्वारा लाश को दुधिया तालाब से निकाल कर मोर्चरी रूम सिरोही मे रखवाई गई। अज्ञात लाश के सिर में चोट लगी होकर खून निकल रहा था। उक्त हत्या की लाश मिलने से सिरोही शहर में सनसनी फैल गई व शिनाख्ती के प्रयास किये गये तो उक्त मृतक रणजीत कुमार पुत्र गणेशचंद्र जाति मारू कुम्हार उम्र 45 साल निवासी शाहजी की बाडी सिरोही होना शिनाख्त हुई। जिस पर मृतक की पत्नी नीलम कुमावत ने पुलिस थाना कोतवाली सिरोही पर हत्या का प्रकरण दर्ज करवाया गया। प्रकरण पर अनुसंधान शुरू किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. विजय कुमार उर्फ नोगिया पुत्र घीसूलाल जाति जटिया उम्र 27 साल पैशा पढाई निवासी जटिया वास (रामदेवजी मंदिर के पास) सिरोही पुलिस थाना कोतवाली सिरोही जिला सिरोही
2. पिंकी गोविन्द जाधव पत्नि गोविन्द जाधव उम्र 26 साल निवासी दीपकनगर जामरोली रोड सुरत गुजरात हाल स्वीट ड्रीम स्पा शिवगंज।
पुलिस टीमः-
1. कैलाशदान निपु थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली सिरोही। (विशेष भुमिका)
2. नरपतसिंह उनि पुलिस थाना कोतवाली सिरोही।
3. दिलीपसिंह कानि. 173 पुलिस थाना कोतवाली सिरोही (विशेष भुमिका)
4. नरेन्द्रपाल सिंह कानि. 810 पुलिस थाना कोतवाली सिरोही (विशेष भुमिका)
5. गणपतलाल कानि. 841 पुलिस थाना कोतवाली सिरोही
6.गणपतदान कानि. 136 पुलिस थाना शिवगंज।
7. कुम्भाराम कानि.343 पुलिस थाना कोतवाली सिरोही।
8. हरीश कुमार कानि. 87 पुलिस थाना कोतवाली सिरोही।
9. महावीर सिंह कानि नं 702 पुलिस थाना कोतवाली सिरोही।
10. पदमाराम कानि नं 900 पुलिस थाना कोतवाली सिरोही।
11. रमेश कुमार कानि नं 210 पुलिस थाना कोतवाली सिरोही।
12. भवानीसिंह हैड कानि नं 758 साईबर सैल सिरोही। तकनिकी सहायता
13. रमेश कुमार कानि. 773 साईबर सैल सिरोही। तकनिकी सहायता
14 सुरेश कुमार कानि. 460 साईबर सैल सिरोही। तकनिकी सहायता