PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-भुतेश्वरजी महादेव भुतगांव में मेले के दौरान महिलाओं के सोने की चेन चोरी (स्नैचिंग) करने का जिला स्तरीय टॉप-10 अपराधी को किया गिरफ्तार। अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा संपति संबंधित अपराधों के रोकथाम व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के प्रभुदयाल धानिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व मुकेश चौधरी वृताधिकारी वृत सिरोही के निकट सुपरविजन में गोपाललाल उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बरलूट के नेतृत्व में भारूराम उनि मय् टीम द्वारा प्रकरण सं 89/2024 में धारा 304(2) बीएनएस 2023 में दिनांक 04.08.2024 को भुतेशवरजी महादेव भुतगांव मे मेले के दौरान महिलाओ के गले में पहनी सोने की चेन चोरी (स्नैचिंग) करने के मुलजिमों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
घटना विवरणः-दिनांक 04.08.2024 को प्रार्थीया ने पाबुदेवी पत्नी मेघाराम जाति सुथार निवासी देलदर रिपोर्ट दी की दिनांक 04.08.2024 को करीब दोहपर 03 बजे मैं भुतगांव में भुतेश्वर महादेव मंदिर के मेले में दर्शन के लिए गई थी कि मेरी 1.75 तोले की सोने की चैन चोरी हो गई भूतेश्वर महादेव मंदिर में भीड थी अन्दर घुसने लगी तो 03-04 औरते जिनके साडी पहने थी जिनमे एक औरत ने मेरे गले में पहनी सोने की चैन झपटा मार कर मुझे नीचे गिरा दी व चैन लेकर चोरी कर भाग गयी। वगैरा पर प्रकरण संख्या 89 दिनांक 04.08.2024 धारा 304 (2) बीएनएस में दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया। जिला नियत्रंण कक्ष सिरोही से क्वेस्टी अनुसार की वारदात में प्रयुक्त सदिग्ध वाहन स्कॉपियो गाडी में तीन-चार औरते व दो आदमी सवार है जो उदयपुर की तरफ निकले है वगैरा क्वेस्टी पर पुलिस थाना गोगुन्दा जिला
उदयपुर के जाब्ता द्वारा नाकाबंदी कर उक्त सदिग्ध वाहन स्कॉपिर्यो नम्बर आरजे 14 युके 4630 का दस्तयाब कर एक पुरूष मीनु सैनी पुत्र रमेशचन्द्र सैनी उम्र 45 साल निवासी 60 फिट रोड अलवर व एक औरत रजनी पत्नी रमेश बावरीया उम्र 45 साल निवासी 60 फिट रोड अलवर को दस्तयाब कर प्रकरण संख्या 265 दिनांक 05.08.2024 धारा 109 (1), 132, बीएनएस व 03 पीडीपीपी एक्ट में दर्ज किया जाकर गिरफतार किया गया। मीनु सैनी के जेब मे मिली एक टुटी हुई सोने की चैन को धारा 106 (1) बीएनएसएस मे जब्त की गई। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए दौरान माल मुलजिम पतारसी के दिनांक 07.08.2024 को प्रकरण में सदिग्ध रितु पत्नि गोरव जाति बावरिया उम्र 19 साल निवासी बख्तल की चौकी दिवाकरी पुलिस थाना एमआईए जिला अलवर को दस्तयाब कर प्रकरण मे अनुसंधान किया गया रितु द्वारा वारदात करना स्वीकार करने पर रीतु को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश की गई। दिनांक 12.08.2024 को प्रकरण मे मुलजिमा रानी उर्फ रजनी पत्नी रमेश जाति बावरीया उम्र 45 साल निवासी 60 फिट रोड दुर्गा कॉलोनी, पीएस एन.ई.बी. अलवर को केन्द्रीय कारागृह उदयपुर से प्रोडेक्शन वारण्ट से गिरफ्तार कर प्रकरण में बाद अनुसंधान माननीय न्यायालय में पेश की जो न्यायिक अभिरक्षा मे है। दिनांक 16.08.2024 को मुलजिम मीनू सैनी पुत्र रमेशचन्द जाति सैनी उम्र 45 साल निवासी बडाया मेडिकल के पीछे 60 फीट रोड सिद्वार्थ विहार अलवर पुलिस थाना एन.ई.बी. अलवर जिला अलवर को केन्द्रीय कारागृह उदयपुर से प्रोडेक्शन वारण्ट पर गिरफ्तार किया गया मुलजिम पीसी रिमाण्ड पर है मुलजिम से अनुसंधान जारी है।
तरीका वारदातः धमेन्द्र बावरीया अलवर द्वारा 6-7 महिलाओं की गैंग बना कर शादी विवाह, मेलों के दौरान भीड-भाड वाली जगहों को चिन्हित कर अलवर से 6-7 महिलाओं को गाडी में बैठा कर रात्रि में रवाना होकर मेलों की जगह पर पहुंचते है वहां पर गाडी से सभी महिलाओं को उतार कर गाडी साईड मे खडी कर गाडी के अन्दर धमेन्द्र व गाडी का ड्राईवर मीनु सैनी गाडी में बैठ जाते है। महिलाऐ मेले में भीड-भाड वाली जगह पर मौका देखकर महिलाओं के गले मे पहने सोने के आभुषण, चैन आदि तोड कर मौके से भाग कर गाडी में बैठ कर अलवर चले जाते है। जो एक गैंग के रूप में काम करते है।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. रितु पत्नि गोरव जाति बावरिया उम्र 19 साल निवासी बख्तल की चौकी दिवाकरी पुलिस थाना एमआईए जिला अलवर।
2. रानी उर्फ रजनी पत्नी रमेश जाति बावरीया उम्र 45 साल निवासी 60 फिट रोड दुर्गा कॉलोनी, पीएस एन. ई.बी. अलवर।
3. मीनू सैनी पुत्र रमेशचन्द जाति सैनी उम्र 45 साल पैशा ड्राईवरींग निवासी बडाया मेडिकल के पीछे 60 फीट रोड सिद्वार्थ विहार अलवर पुलिस थाना एन.ई.बी. अलवर जिला अलवर।
कार्यवाही मे शामिल टीमः-
1 गोपाललाल उनि. थानाधिकारी पुलिस थाना बरलूट।
2. भारूराम उनि पुलिस थाना बरलूट
3. मांगीलाल कानि 644 पुलिस थाना बरलूट
4 मघाराम कानि 764 पुलिस थाना बरलूट
5 बालाराम कानि 818 पुलिस थाना बरलूट
6 राजेन्द्रकुमार कानि 552 पुलिस थाना बरलूट
7 भीखाराम कानि 279 पुलिस थाना बरलूट
8 पवनसिंह हैड कानि पुलिस थाना गोगुन्दा जिला उदयपुर मय् टीम।