
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही के भूतगांव में जलदाय विभाग की कार्यप्रणाली से ग्रामीण परेशान हैं। गुरुवार को विभाग द्वारा सड़क पर किए जा रहे कार्य के कारण मार्ग लगभग 4 घंटे तक बंद रहा। इससे मंडवारिया, बरलुट और कालंद्री से आने वाले वाहन चालकों को 2.5 किलोमीटर का अतिरिक्त मार्ग तय करना पड़ा।
कर्मचारियों ने सड़क पर उचित डायवर्जन की व्यवस्था नहीं की। जूनियर इंजीनियर प्रियंका कुमारी को सूचित करने के बाद ही बाइक सवारों के लिए आंशिक रास्ता खोला गया।
ग्रामीणों का आरोप है कि जल जीवन मिशन की पाइपलाइनें गलत तरीके से और कम संख्या में बिछाई गई हैं। उनका कहना है कि कुछ नेताओं को मुख्य लाइन से सीधे कनेक्शन दिए गए हैं। इस कारण अन्य घरों में पानी का दबाव कम हो गया है। जलदाय विभाग कालिंदी की ओर से इस समस्या के समाधान के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
इस पूरे मामले पर जलदाय विभाग और संबंधित अधिकारियों की चुप्पी चिंता का विषय बनी हुई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।


