PALI SIROHI ONLINE
सिरोही -कैलाश नगर थाना क्षेत्र में भैराराम मेघवाल की मारपीट कर हत्या के बाद पूर्व विधायक संयम लोढा ने भेराराम मेघवाल के घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया एवं उक्त मामले में निष्पक्ष कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
पूर्व विधायक लोढ़ा को परिजनों ने बताया कि मृतक भेराराम ने उसके भाई अमृत मेघवाल को फोन करके बताया कि उसको मार रहे है। पुलिस के पास सभी पुख्ता सबूत होने के बाद भी अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है। इसके
बाद पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने मामले को लेकर जांच अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक भवानी सिंह इंदा से फोन पर बातचीत कर विस्तृत जानकारी ली एवं त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया। साथ ही लोढ़ा ने मेडिकल बोर्ड के चिकित्सक डॉ. प्रदीप चौहान से भी बातचीत कर मामले की जानकारी ली।
मृतक के घर पहुंचे पूर्व विधायक संयम लोढा को भेराराम के भाई अमृत मेघवाल ने बताया कि 13 सितम्बर को घर से निकलने के बाद पूरी रात भेराराम घर नही पहुंचा था। दूसरे दिन सवेरे जानकारी मिली कि भेराराम नारादरा मोड़ पर गम्भीर हालात में पड़ा हुआ है। उसके सिर पैर व हाथ पर गम्भीर चोटे लगी हुई थी। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। 18 सितम्बर को इलाज के दौरान भेराराम की मौत हो गई। मेडिकल बोर्ड का गठन कर वीडियो रिकॉर्डिंग कर पोस्टमॉर्टम किया गया।
मृतक की पत्नी ऊषा मेघवाल ने आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट कैलाशनगर थाने में दर्ज करवाई, लेकिन अभी तक पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। परिजनों ने लोढ़ा से उचित कार्रवाई कर भेराराम को न्याय दिलाने की बात कही जिस पर लोढा ने निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिलाया।