PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही / पोसालिया अंदौर गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में भले ही फुटबॉल खेलने लायक मैदान नहीं है, यहां बेटियों के फुटबॉल के जज्बे ने उन्हें पहली बार चैंपियन बना दिया है। गांव की बेटियों ने शिवगंज ब्लॉक के छोटा लखमावा राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में आयोजित 68वीं जिला स्तरीय फुटबॉल खेलकूद प्रतियोगिता के 19 आयु के छात्रा वर्ग में मेजबान को हराकर चैंपियन बनीं।
बेटियां चैंपियन बनी तो ग्रामीणों ने बेटियों का स्वागत चैंपियन की तरह ही किया। ग्रामीणों ने डीजे व ढोल ढमाकों के साथ बस स्टैंड से बेटियों के स्वागत में पलक पावड़े बिछा दिए। जिला स्तरीय फुटबॉल खेलकूद प्रतियोगिता में दूसरा मौका था जब स्कूल की बेटियों ने भाग लिया। पहली बार फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लिया, लेकिन पहले दौर में टीम हार गई। ऐसे में हार से सबक लेकर जीत का दृढ़ संकल्प लेकर बेटियां स्कूल का नया सत्र 2024-25 शुरू होते ही फुटबॉल खेलने के लिए जुट गई। पांच महीने के नियमित सुबह-शाम अभ्यास करती रहीं।
जब खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई तो ग्रामीणों को उम्मीद थी कि बेटियां फुटबॉल खेलकूद प्रतियोगिता में गांव का नाम जरूर रोशन करेंगी। हुआ भी यहीं ग्रामीणों की उम्मीदों को सपने संजोए बेटियों ने आगाज अच्छा करने के साथ ही अंत भी चैंपियन बनकर किया। मेजबान छोटा लखमावा को 4-0 से मात देकर खिताब अपने नाम किया। सिरोही के समीप अंदौर स्कूल में फुटबॉल खेलकूद प्रतियोगिता में चैम्पियन बनने पर बेटियों का ग्रामीणों ने मोमेंटों देकर सम्मानित किया।
अंदौर स्कूल की दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली खुशबू कुमारी फुटबॉल खेलकूद प्रतियोगिता की बेस्ट खिलाड़ी रही। जिला स्तरीय (19 वर्ष आयु वर्ग) छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता फुटबॉल में कैप्टन खुशबू कुमारी ने चार गोल किए। चैंपियन बनने के पीछे बेटियों के 3 महीने की कड़ी मेहनत है। स्कूल का खेल मैदान पर पत्थर होने के बावजूद बेटियों के खेलने का हौसला कम नहीं हुआ। बेटियों ने खेल मैदान के साथ स्कूल में नियमित अभ्यास कर विजेता बनीं। अंदौर गांव की चैंपियन बेटियां का ग्रामीणों ने डीजे की धुन के साथ जुलूस निकाला और स्वागत किया।
मोमेंटो देकर बेटियों का उत्साह बढ़ाया। कोच राजेंद्रसिंह देवड़ा व योगेंद्र सिंह की पूर्ण मेहनत से इस मुकाम पर पहुंची। इन दोनों का ग्रामीणों ने स्वागत किया। आयोजनकर्ता गोसेवा संगठन समिति के अध्यक्ष भरत कुमार, उनके सहयोगियों ने किया। प्रधानाचार्य अर्जुनराज पुरोहित व अशोक देवड़ा समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।