PALI SIROHI ONLINE
सिरोही आशापुरा माताजी टेकरी ट्रस्ट की बैठक मंगलवार को ट्रस्ट अध्यक्ष छोगाराम माली की अध्यक्षता में हुई। इसमें मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति और आगामी प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों पर चर्चा की। ट्रस्ट सदस्य, व्यवस्थापक, कोषाध्यक्ष और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। ट्रस्ट सचिव चंद्र प्रकाश दवे ने बताया कि आशापुरा माताजी मंदिर, धारेश्वर महादेव मंदिर और सोनाणा खेतलाजी मंदिर का निर्माण कार्य जोरों पर है। इन तीनों मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 30 अप्रैल 2025 की तिथि निर्धारित की है। ट्रस्ट के मंदिर कमेटी अध्यक्ष रघुनाथ माली देवड़ा ने कहा कि आशापुरा माताजी मंदिर का निर्माण कार्य हमारे लिए एक पवित्र दायित्व है।
यह केवल एक संरचना का निर्माण नहीं है, बल्कि सैकड़ों वर्षों से चली आ रही हमारी संस्कृति और आस्था का प्रतीक है। अब जब मंदिर बनकर तैयार हो गया है, तो प्राण प्रतिष्ठा के कार्य को भव्यता से संपन्न करना हमारा प्राथमिक लक्ष्य है। अध्यक्ष छोगाराम माली ने कहा कि यह आयोजन केवल ट्रस्ट का नहीं, बल्कि पूरे समाज का है। हम सभी को मिलकर इसे सफल बनाना होगा। यह मंदिर आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। सिरोही. आशापुरा माताजी टेकरी ट्रस्ट की बैठक में मंदिरों के प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियों पर चर्चा करते पदाधिकारी।