PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड (सिरोही)-एक बेकाबू कार ने कई लोगों को चपेट में ले लिया। इस दौरान कार ने बाइक सवार परिवार को चपेट में ले लिया। कार ने एक महिला को 300 फीट तक घसीटा। मामला आबूरोड़ सदर थाना क्षेत्र की आकराभट्टा का है। इस दौरान ये घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों ने महिला और युवक को कार के नीचे से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने कार सवार युवक को हिरासत में ले लिया, जबकि कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
आकराभट्टा निवासी और स्थानीय पार्षद सुरेश बंजारा ने बताया-आकराभट्टा निवासी दलपत कुमार अपनी पत्नी और बच्ची के साथ शुक्रवार दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर जनरल स्टोर पर सामान लेने के लिए रुके थे। इस दौरान बाइक से दलपत कुमार की पत्नी उतर ही रही थी की आबूरोड की ओर से जा रही एक तेज रफ्तार कार ने रॉन्ग साइड में आकर बाइक टक्कर मार दी।
कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि दलपत और उनकी बेटी टक्कर के बाद दूर जा गिरे। वहीं पत्नी सीमा कार में फंस गई। टक्कर लगने के बाद भी ड्राइवर ने गाड़ी को नहीं रोका और राजकीय अस्पताल तक घसीटते हुए ले गया। करीब 300 मीटर आगे जाकर कार पलट गई। इसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों महिला को बाहर निकाला और दंपती समेत उनकी बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया।
तीन गंभीर और दो मामूली घायल
एएसआई रमेश कुमार ने बताया-हादसे में दलपत कुमार (38), उसकी पत्नी सीमा प्रजापत (35) औप उसकी पुत्री रुचिका (8) साल गंभीर घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पालनपुर रेफर किया गया। हादसे में सड़क किनारे खड़ी महिला लक्ष्मी बंजारा और उसका मासूम बेटा भी घायल हुआ है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई
वीडियो
यह भी पढ़े
*बाली विधायक राणावत के निवास पर ऐतिहासिक हुआ दीपावली महोत्सव, देखे विभिन्न वायरल VIDEO*
बाली विधायक राणावत के निवास पर ऐतिहासिक हुआ दीपावली महोत्सव, देखे विभिन्न वायरल VIDEO
यह भी पढ़े
*बाली विधानसभा के कॉग्रेस नेता जसवंत राज मेवाड़ा के निवास पर भी दीपावली महोत्सव की धूम रही*
बाली विधानसभा के कॉग्रेस नेता जसवंत राज मेवाड़ा के निवास पर भी दीपावली महोत्सव की धूम रही