PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-बरलूट थाना क्षेत्र में बावली रोड पर दौड़ता हुआ सांड एक बाइक से टकरा गया। इससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया। इस पर परिजन पालनपुर गुजरात ले गए।
जानकारी के अनुसार बरलूट निवासी रतना राम पुत्र मगाजी चौधरी बाइक पर सवार होकर बावली से बरलूट की तरफ आ रहा था। इसी दौरान एक खेत से दूसरे खेत में जाने के लिए तेजी से दौड़ रहा सांड बाइक से टकरा गया। इससे बाइक सवार रतनाराम नीचे गिर गया। उसके सिर में गंभीर चोट लगने से बेहोश हो गया। राहगीरों ने गंभीर घायल को निजी वाहन से सिरोही टॉमा सेंटर रवाना किया, लेकिन रास्ते में ही एंबुलेंस 108 के पायलट लोकेश मीना, मेल नर्स मंजीतसिंह ने प्राथमिक उपचार देते हुए उसे इलाज के लिए सिरोही सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे रेफर कर दिया। इस पर परिजन उसे लेकर पालनपुर गुजरात रवाना हो गए। अस्पताल पहुंचे लोगों ने बताया कि गंभीर घायल रतनाराम चौधरी सांसद लुम्बा राम चौधरी का भांजा है। मौके पर सांसद के परिजन भी पहुंचे।