
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही के बरलूट थाना क्षेत्र के सतापुरा गांव में एक सड़क हादसा हुआ। ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल हो गया। घायल को सिरोही ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
घटना में सतापुरा निवासी लक्ष्मण पुत्र सोमाराम देवासी अपनी बाइक पर राकेश कुमार के साथ जा रहा था। इसी दौरान सामने से आए ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। दोनों युवक थोड़ी दूर जाकर गिरे। लक्ष्मण देवासी को चोटें आईं। मौके पर मौजूद लोगों ने निजी वाहन से उसे सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया।
सूचना मिलते ही बरलूट थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया। फरार ट्रैक्टर और चालक की तलाश जारी है। सिरोही ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ घायल का इलाज कर रहे हैं। उसे वार्ड में भर्ती किया गया है।


