PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही-जालौर हाईवे पर रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 45 वर्षीय स्कूटी चालक की मौत हो गई। बरलूट थाना क्षेत्र के उड गांव के पास हुए इस हादसे में गांधी चौक कानपुर पाली निवासी मांगीलाल रावल अपनी स्कूटी से जावाल की ओर जा रहे थे।
हादसे के समय मांगीलाल ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। अचानक किसी कारण से वह बीच सड़क पर आ गया, जिससे तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह सड़क पर गिर पड़ा और सिर में गंभीर चोट लगने से बेहोश हो गए।
कार में सवार परिवार ने तत्काल जिम्मेदारी लेते हुए घायल मांगीलाल को अपनी ही कार से सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। डॉक्टरों ने तुरंत इलाज शुरू किया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण उसकी मौत हो गई।
बरलूट पुलिस ने मृतक के जेब से मिले आधार कार्ड और मोबाइल फोन से परिजनों को सूचना दी। शव को सरकारी अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखा गया है। परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।