PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही जिला मुख्यालय पर रविवार शाम को बारिश से मौसम सुहावना हो गया। शाम पौने 6 बजे बरसात का दौर शुरू हुआ। बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली।
रविवार सुबह सूर्य देव के उदय होने के साथ ही गर्मी का दौर शुरू हो गया। दोपहर होते ही लोग गर्मी और उमस से परेशान होने लगे। रविवार दोपहर करीब एक बजे बिजली गुल होने से भी लोगों को परेशानी हुई। जिसके चलते तेज गर्मी से लोगों को और भी अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोगों ने पावर हाउस में जब नंबर डायल करने का प्रयास किया तो बेसिक टेलीफोन नंबर नहीं लग रहा था। शाम होते ही आसमान में बादल छा गए। शाम पौने 6 बदे बरसात का दौर शुरू हो गया, जो शाम साढ़े 6 बजे के बाद भी जारी है।