
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही में बरसात के दौरान संभावित बाढ़ और अत्यधिक बारिश से निपटने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिले में आपातकालीन सेवा के तहत बाढ़ नियंत्रण कक्ष (ईओसी) की स्थापना की गई है
यह कक्ष 15 जून से 30 सितंबर 2025 तक 24 घंटे कार्यरत रहेगा। जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने आपातकालीन सेवा नियंत्रण केंद्र के दो नंबर 02972-225327 और 02972-221240 जारी किए हैं। नियंत्रण कक्ष के लिए तीन अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। आयोजना अधिकारी राजेश वर्मा को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। स्नेहदीप सिंह सांदू को लिंक प्रभारी अधिकारी और धीरेंद्र सिंह को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।


