PALI SIROHI ONLINE
गणेश परमार गोयली
सिरोही-कालंद्री — राजपुरोहित बालिका आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का सोमवार को समापन समारोह ब्रह्मधाम मे आयोजित हुआ । इस आयोजन की शरुआत दंडी स्वामी देवानंदजी महाराज ने दीप प्रज्ज्वलन कर की । श्री खेतेश्वर सेवा संस्थान द्वारा आयोजित शिविर के दूसरे दिन के प्रथम सत्र की शुरुआत प्रातः योग एवं प्राणायाम के साथ हुई । योग का प्रशिक्षण शिविरार्थीयो को योग शिक्षक विक्रम पुरोहित मंडवाड़ा ने दिया ।
द्वितीय सत्र मे शिविर्राथियो को गण मे विभाजीत कर तलवार संचालन का प्रशिक्षण दिया गया, जिसमे बालिकाओ ने उत्साह पूर्वक बढ़ चढ़ कर भाग लिया । कार्यक्रम मे दंडी स्वामी देवानंदजी महाराज व कार्यक्रम के भामाशाहो का संस्थान की और से स्वागत सत्कार व अभिनन्दन किया गया । संस्थान के सचिव इंद्रजीत राजगुरु ने संस्थान का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । इस शिविर के समापन समारोह मे शिविर्रार्थियों के परिजनों सहित समाज के सैकड़ो गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
कार्यक्रम के अंत मे संस्थान के अध्यक्ष आचार्य भरत राजपुरोहित का बहुमान किया गया । इस अवसर पर संस्थान की कोर कमेटी के कार्यकर्ता कन्हैयालाल सिंदरथ, दिनेश चडवाल, लक्ष्मण मोहब्बत नगर, गणेश कैलाशनगर उपस्थित थे। कार्यक्रम मे मंच संचालन कमलेश सनवाड़ा ने किया ।