PALI SIROHI ONLINE
गणेश परमार गोयली
गोयली। बहुजन समाज पार्टी द्वारा जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोपागोयली | बहुजन समाज पार्टी द्वारा मंगलवार को राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। बहुजन समाज पार्टी जिला अध्यक्ष मूलाराम परमार ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विरोधी वक्ततव्य के संबंध में ज्ञापन सौंपा है।
जैसा की सर्व विदित है कि अभी हाल ही में संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में अपने वक्ततव्य मे भारतीय संविधान के मूल .निर्माता एवं करोड़ों एससी/ एसटी आदि बहुजनो के मसीहा प्रेरणा श्रोत व परम पूज्य बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के प्रति अमर्यादिक एवं उपहासंपूर्ण शब्दों का प्रयोग किया गया है
यह न केवल अशोभनीय है बल्कि बाबा साहेब के प्रति गहरी असंवेदनशीलता व जातिवादी मानसिकता को भी प्रदर्शित करता है। इससे बहुजन समाज के आत्मसम्मान व स्वाभिमान को काफी ठेस पहुंची गई है और इसको लेकर समाज के हर वर्ग के बीच भारी रोष व आक्रोश व्यापत है।
वहीं जिला अध्यक्ष परमार ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी जिन्होंने भारत के संविधान का निर्माण कर देश को लोकतांत्रिक मूल्य प्रदान किए, इनका इस प्रकार का अपमान वह अनादर किसी भी रूप में लोगों को स्वीकार नहीं है। हम लोग आशा करते हैं कि आप संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करते हुए इस गंभीर मामले में सोच विचार करके इस पर कुछ ना कुछ जरूर उचित कदम उठाया जाएगा। इस मौके पर परबाराम सिंदरथ, ओटाराम डाबी, मंसाराम, त्रिलोक, बदाराम राणा के साथ बहुजन समाज पार्टी सिरोही कई कार्यकर्ता मौजूद थें।