
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-बालदा राजपुरा के पूर्व सरपंच श्रवण बंजारा ने श्मशान घाट के लिए दो बीघा भूमि दान की है। मंगलवार को जालौर-सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी की उपस्थिति में यह दान किया गया। बंजारा ने राजस्थान सरकार के नाम भूमि दान के सभी कागजात उपखंड अधिकारी हरि सिंह देवल को सौंपे।
सांसद चौधरी ने भामाशाह का साफा और माला पहनाकर सम्मान किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में ऐसे भामाशाह बहुत कम मिलते हैं। श्रवण बंजारा ने ग्राम पंचायत बालदा के लिए एक मिसाल पेश की है।
चौधरी ने इस पहल को अनूठा बताया। उन्होंने कहा कि इससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी। श्मशान भूमि की समस्या से जूझ रहे गांवों को इससे राहत मिल सकती है। साथ ही दानकर्ता को धर्म का लाभ भी मिलेगा।
कार्यक्रम में कृष्णगंज मंडल अध्यक्ष हार्दिक देवासी, उपाध्यक्ष दलपत सिंह काबा, सरपंच मोहन सिंह, सरपंच प्रतिनिधि शैतान सिंह सोनगरा, सरपंच नैन सिंह, पुरुषोत्तम रावल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।


