PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के फूलाबाई खेड़ा रोड पर ऑटो रिक्शा और बाइक की टक्कर में बाइक सवार सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद सिरोही ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के फूलाबाई खेड़ा रोड पर ऑटो रिक्शा और बाइक की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में टेंपो में सवार गिरवर निवासी रताराम और बाइक पर सवार फूलाबाई खेड़ा निवासी सुंदर कुमार और रंगा राम गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर एंबुलेंस 108 मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। वहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने इलाज शुरू किया, लेकिन तीनों की हालत चिंताजनक होने पर उन्हें सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
हादसे की सूचना पर स्वरूपगंज पुलिस मौके पर पहुंची और ऑटो रिक्शा और बाइक को घटनास्थल से हटवाकर थाने भिजवाया। पुलिस हादसे के कारण की जांच कर रही है। घटनास्थल से अस्पताल पहुंचकर पुलिस ने तीनों घायलों के बारे में जानकारी ली और परिजनों को सूचना देकर अस्पताल बुलवाया।