PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-उदयपुर-पालनपुर फोर लाइन स्थित स्वरूपगंज थाना क्षेत्र में चेतना होटल के पास शुक्रवार देर रात को ऑटो रिक्शा की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल लाया गया। युवक बाइक पर लातूर महाराष्ट्र से जोधपुर जा रहा था।
जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र उदगीर लातूर निवासी अभिनव अमृत (24) साल पुत्र सुधाकर सागवी उसकी बाइक पर सवार होकर जोधपुर के लिए रवाना हुआ था। स्वरूपगंज से करीब 2 किलोमीटर आगे चेतना होटल के पास अचानक ऑटो रिक्शा सड़क पर आ गया। जिससे उसकी बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में युवक का पैर फ्रैक्चर हो गया।
युवक को एम्बुलेंस 108 की मदद से स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने तत्परता से उसका इलाज शुरू किया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौका मुआयना किया तथा गंभीर घायल युवक के परिजनों को सूचना दी।