PALI SIROHI ONLINE
हड़मत सिंह पिंडवाड़ा
सिरोही-नववर्ष- 2025 के आगमन पर जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने एडवाइजरी जारी की
सिरोही जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिरोही ने बताया की नववर्ष के उपलक्ष में जिला पुलिस द्वारा सार्वजनिक सुरक्षा एवं शांतिपूर्ण जश्न सुनिश्चित करने लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किये गये है।
जिला पुलिस द्वारा नववर्ष जश्न के दौरान यातायात नियमाें का पालन न करने व शांतिभंग करने वाले असामाजिक तत्वों के
विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए है।
जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा स्थानीय नागरिकों व पर्यटकाें से अपील की है कि नववर्ष जश्न को शांतिपूर्ण तरीके से मनायें, शराब पीकर व ओवर स्पीड में वाहन न चलाये, यातायात नियमाें की पूर्णतयाः पालना करें, उत्पात, हुडदंग व शांतिभंग न करे, सड़क पर वाहन खडा कर मार्ग अवरूद्ध न करें, निर्धारित पार्किंग स्थान पर ही वाहन पार्क करें, कानून-व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें।