
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही | अर्बुदा माता के जयकारों के साथ अर्बुदा माता पैदल संघ शहर के कालिका माता मंदिर भाटकड़ा से मंगलवार को माउंट आबू के लिए रवाना हुआ। अर्बुदा माता पैदल संघ के अध्यक्ष हीरालाल माली ने बताया कि मंगलवार को सभी श्रद्धालु कालिका माता मंदिर भाटकड़ा में एकत्रित हुए। इसके बाद ढोल-ढमाकों के साथ संघ रवाना हुआ। संघ में भक्त हाथ में ध्वजा लेकर, डीजे के साथ भजन कीर्तन करते हुए गुरुवार सुबह आठ बजे माउंट आबू पहुंचेंगे।
वहां अर्बुदा माता व आसपास के दर्शनीय स्थलों के दर्शन कर पुनः सिरोही रवाना होंगे। इस दौरान हीरालाल माली, नैनाराम माली, रोहित माली, कैलाश माली, नथमल माली, जसवंत माली, गोपाल माली, विवेक, मनीष माली, राजू सेन, राजेश माली, गोविंद माली, शंकर भाई व अनिल माली मौजूद थे।


