
PALI SIROHI ONLINE
लाखाराम गरासिया
सिरोही- अनोपदासजी महाराज का 177वां वार्षिक जन्मोत्सव सत्संग देव नगरी सिरोही में सत्संग मेला समारोह।
सिरोही। श्री अनोपदासजी महाराज का जन्म चैत्र शुक्ल चवदश संवत् -1905 को पाली जिले के सुमेरपुर तहसील के गांव बांगडी में जन्म हुआ था। यह गरीब परिवार में हुआ था माता-पिता का नाम परगास बोलिए पिता हिरा सिंह और माता जेता बाई है आज अनोपदासजी महाराज की शौभायात्रा झुपडी कोतवाली पुलिस थाना के पास में स्थित है
।आज यहां पर अनुयाई/भाविक राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र सहित मेवाड़ व मारवाड़ क्षेत्र से महिलाओं पुरुषों ने हिस्सा लिया आज शाम को श्री अनोपदासजी महाराज की झुपडी से शौभायात्रा निकाली।पुरे शहर में गाजे बाजे के साथ जयकार करते हुए।हाथ में तख्तियां व बैनर, पांच कलर की झण्डा लेकर शहर में निकाली शौभायात्रा। सबसे पहले रथ उसके बाद महिलाओं व पुरुषों ने भाग लिया। व्यवस्था में पालड़ी एम के युवा टीम।फिर वापस झुपडी परिसर में आये।



भोजन प्रसादी ग्रहण कर आरती गुरु महिमा आरब लिला व गुरु वन्दना के बाद भजनों की प्रस्तुति दी गई।इसी के साथ भजनों की व्याख्या व जन्मोत्सव पर प्रकाश डाला। समय-समय पर प्रवचनों व भजन संध्या कार्यक्रम जारी।


