PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही जिला मुख्यालय पर अनादरा रोड स्थित संभव एनर्जी के पास शनिवार शाम को एक कच्चे रास्ते पर पैदल जा रहे 2 छात्रों पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। जिससे दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सिरोही ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जहां एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
दर्शील और शिवराज नामक दो छात्र बातचीत करते हुए किसी जरूरी काम से जा रहे थे। तभी अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने उनके पीछे की तरफ से आकर हमला कर दिया। शिवराज पर करीब 8 से 10 मधुमक्खियां ने हमला किया, जबकि उसके साथी दर्शील के ऊपर करीब 100 से भी अधिक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। उसके हाथ, चेहरे और उसके पहने हुए कपड़ों के अंदर भी मधुमक्खियां घुस गई। घटना की सूचना मिलते ही एम्बुलेंस 108 मौके पर पहुंची। गंभीर घायल दोनों बच्चों को लेकर सिरोही के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने तुरंत उनका इलाज शुरू किया। इलाज कर रहे डॉक्टरों ने उनके कपड़े भी उतरवाए। उसमें से करीब 40 से 50 मधुमक्खियां निकलकर बाहर आई। इसी दौरान दर्शील के परिजन भी अस्पताल आए। उन्होंने भी उसके कपड़ों को उतरवाने में मदद की और मधुमक्खियों को दूर किया। उसके हाथ पैर और चेहरे में लगे डंक को बाहर निकाला। इस घटना में दर्शील की हालत चिंताजनक बनी हुई थी।