PALI SIROHI ONLINE
सिरोही। हनवंतसिंह विरोली बने जिला संयोजक।
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत की बैठक वीरवाड़ा में महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ उदय सिंह डिंगार की अध्यक्षता में हुई ,जिसमें सर्वसम्मति से हनवंतसिंह देवड़ा विरोली को महासंघ के जिला संयोजक पद पर निर्वाचित घोषित किया गया।
इस अवसर पर नव निर्वाचित जिला संयोजक ने संबोधन में कहा कि कर्मचारियों के हितों के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।बैठक में महासंघ एकीकृत के जिला सचिव भरत कुमार माली, महावीर सिंह देवड़ा, हरजी राम गाडोलिया,भगाराम सुअरा ,जेठाराम गरासिया, करण सिंह काबा,प्रहलाद प्रजापत, सज्जन सिंह देवड़ा विरोली ,प्रभु राम सुअररा,समेत दर्जन पदाधिकारी मौजूद थे । इस अवसर पर महासंघ एकीकृत के विभिन्न घटक संगठनो से 20 तारीख को राजकीय महाविद्यालय सिरोही में होने वाले जिला अधिवेशन में भाग लेने की अपील की गई।