PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही सदर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। हादसे बाद मौके से भागे आरोपी कार ड्राइवर को लोगों ने पीछा कर पकड़ लिया।
हादसा ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलेन पर राजपुरा बालदा के पास मंगलवार रात लगभग 8 बजे हुआ।
सड़क पार करते समय हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान राजपुरा निवासी खेताराम (30) पुत्र खंगारजी देवासी के रूप में हुई है। खेताराम सड़क पार कर रहा था, तभी तेज गति से आ रही कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर काफी दूर तक घसीटता हुआ चला गया।
108 एंबुलेंस से ट्रॉमा सेंटर लाया गया
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस पायलट लोकेश मीणा ने घायल को प्राथमिक उपचार देकर सिरोही जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
लोगों ने पीछा कर कार ड्राइवर को पकड़ा
टक्कर के बाद कार चालक भागने लगा, लेकिन स्थानीय लोगों ने पीछा कर पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। सदर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और ड्राइवर को हिरासत में लेकर थाने ले गई। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों को सूचना दी। बुधवार सुबह परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया गया और पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
बाली भाजपा नेता पादरला पूर्व सरपंच ओमपालसिंह चौहान का निधन,विधायक ने जताया शोक, क्षेत्र में फैली शोक की लहर
https://palisirohionline.in/bali-ompal-singh

