PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही के पीजी कॉलेज में एबीवीपी का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। एबीवीपी कार्यकर्ता प्रोफेसर के भारत माता पर दिए गए बयान का विरोध कर रहे हैं। एबीवीपी कार्यकर्ता प्रोफेसर को निलंबित करने की मांग कर रहे हैं।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री दिलीप माली ने बताया कि शिक्षा के मंदिर में एक प्रोफेसर के इस प्रकार टिप्पणी करने से छात्र-छात्राएं आक्रोशित हुए और विरोध दर्ज किया। कार्यकर्ता प्रोफेसर नवनीत वर्मा को निलंबित करने की मांग कर रहे हैं। एबीवीपी कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। इस दौरान जयेश सोलंकी, प्रथम खत्री, प्रकाश राणा, रोहित मीणा, ललित लखारा, सिद्धार्थ देवासी, चिराग सोनी, वनेपाल सिंह, दिव्यांशु माली, गिरीश सोलंकी, रविंद्र, राहुल प्रजापत, मनीष कुमार, जयदीप सिंह राजपुरोहित, पृथ्वीराज मेघवाल, विक्रम सिंह, महिपाल सिंह, मनीष माली, मारूफ खान, हिम्मत छिपा मौजूद रहे।