PALI SIROHI ONLINE
सिरोही जिले में शीतलहर को देखते हुए जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने स्कूली बच्चों और आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले छोटे बच्चों के लिए अवकाश की घोषणा की है। कलेक्टर के आदेश के अनुसार जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा 8वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए 14 और 15 जनवरी को छुट्टी रहेगी।
आंगनबाड़ी केंद्रों में 3 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए 14 से 17 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। विशेष व्यवस्था के तहत इस अवधि में बच्चों को दिया जाने वाला गरम पूरक पोषाहार (नाश्ता और भोजन) टेक होम राशन के रूप में वितरित किया जाएगा।
कलेक्टर ने कहा कि अवकाश के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों की अन्य सेवाएं और गतिविधियां पूर्व की तरह जारी रहेंगी। सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्धारित समय पर केंद्रों में मौजूद होकर अन्य आवश्यक कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।