
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही। सरुपगंज थांना क्षेत्र के आदर्श गाव में नाड़ी में पेर फिसलने से डूबने से बच्चे की हुई मौत।
पुलिस ने ग्रामीणों ओर तैराकों की मदद से बच्चे को रेस्क्यू कर निकाला नाड़ी से बाहर, सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर, पुलिस कर रही मामले की जांच पड़ताल, सरुपगंज थाना क्षेत्र के आदर्श गांव का बताया जा रहा मामला
नाडी में डूबने से 10 साल के मासूम बच्चे की मौत का मामला। मृतक बच्चा था बसंतगढ़ के मालवीया फली निवासी भारथा राम पुत्र जामना राम, बच्चा मवेशियों को पानी पिलाने नाडी के पास लेकर गया था, तभी बच्चे का पैर फिसलने से बच्चा नाडी में गिर गया, सरूपगंज ASI रामनाथ सहित पुलिस जाब्ता मौके पर, सरूपगंज थाना क्षेत्र के आदर्श गांव का मामला


