PALI SIROHI ONLINE
गणेश परमार गोयली
पंचशील आश्रम-दिल्ली में अन्तर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान समारोह में सिरोही से 4 युवा सम्मानित
गोयली| भारतीय दलित साहित्य अकादमी – नई दिल्ली द्वारा 8 दिसंबर 2024 को पंचशील आश्रम-दिल्ली में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें अन्तर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में अमेरिका, नेपाल, काठमांडू, श्रीलंका, कनाडा, जापान व थाईलैंड के साथ ही भारत के समस्त राज्यों से बाबा साहब अंबेडकर विचारधारा के लोगों, प्रतिभाओं ने भाग लिया!,इसके अन्तर्गत दलित साहित्य, लेखन, काव्य, सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मान एवं अवार्ड दिया जाता है! जिसमें सिरोही जिले से चार प्रतिभाओं का राष्ट्रीय स्तर पर डां भीमराव अम्बेडकर फेलोशिप राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में सिरोही से हंसाराम रोहिन मणोरा, छगन लाल कुंडला कालंद्री, वचनाराम बामणिया पाडीव और लक्ष्मण परमार ओर ( आबूरोड) को डां भीमराव अंम्बेडकर फैलोशिप अवार्ड से पंचशील आश्रम-दिल्ली में सम्मान किया गया। इस अवसर पर सिरोही जिले के जिला अध्यक्ष नारायण लाल मेघवाल ने 4 प्रतिभाओं को शुभकामनाएं दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।