PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही जिले के दो थाना क्षेत्र में हुए तीन सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। सिरोही सदर थाना क्षेत्र में अणगौर और पालड़ी के बीच जीप की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि मां-बेटी गंभीर घायल हो गए। पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र में अजारी फाटक के पास कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं झांकर के पास जीप की टक्कर से एक राहगीर की मौत हो गई।
सिरोही सदर थाने के हेड कॉन्स्टेबल नरपत सिंह ने बताया कि सोमवार दोपहर पालड़ी एम निवासी रंजीत रावल पुत्र जैसाराम रावल पत्नी अलका और बेटी दिया कुमारी को लेकर घर की ओर आ रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार जीप की टक्कर से बाइक सवार दंपती और बेटी सड़क किनारे जा गिरे। मौके पर मौजूद लोगों ने तीनों को इलाज के लिए सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां मौजूद डॉक्टरों ने जांच के बाद रंजीत रावल को मृत घोषित कर दिया। पत्नी अलका और बेटी दिया कुमारी को गंभीर चोट आई है। इस हादसे में दिया कुमारी का पैर फ्रैक्चर हो गया।
पिंडवाड़ा थाने के हेड कॉन्स्टेबल हरिदास वैष्णव ने बताया कि पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के अजारी फाटक के पास कार की टक्कर से बाइक सवार भरतपुर निवासी अनार सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पिंडवाड़ा सरकारी अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी। परिजनों के आने के बाद सोमवार दोपहर को पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र में झांकर के पास जीप की टक्कर से पैदल चल रहे उदयपुर के बकरिया थाना क्षेत्र के बेरूण निवासी लक्ष्मण लाल की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी। परिजनों के आने के बाद पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।