PALI SIROHI ONLINE
जगे सिंह देवड़ा
सिरोही-अवैध अंग्रेजी शराब के 57 कार्टुन सहित दो वाहन जब्त कर दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत देवाराम चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही एवं मनोज कुमार गुप्ता, वृत्ताधिकारी वृत रेवदर के सुपरविजन में रविन्द्रपाल सिंह, उनिपु थानाधिकारी पुलिस थाना मंडार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कस्बा मंडार गुंदवाडा रोड पर मुखबिर सुचना के आधार पर संदिग्ध वाहन ईनोवा कार व स्कोर्पियों को चैक कर उक्त दोनों वाहनो में भरे 57 अवैध अंग्रेजी शराब के कार्टूनों को बरामद कर दोनो वाहन के चालको को गिरफ्तार कर दोनों वाहनो को जब्त किया गया।
घटना विवरणः- दिनांक 20.12.2024 की शाम के समय जरिये खास मुखबिर सुचना के आधार पर कांतिलाल हैट कानि 651 मय पुलिस थाना मंडार जाब्ता सरहद मौजा मंडार में गुंदवाडा रोड पर स्थित रहवासी कालोनी में संदिग्ध वाहन इनोवा नंबर जीजे 38 बी 9622 व बिना नंबरी स्कोर्पियों वाहन की तलाशी ली गई तो दोनों वाहनो में अवैध रूप से परिवहन हेतु भरे अवैध अंग्रेजी शराब के 57 कार्टुन पाये जाने पर नियमानुसार शराब जब्त कर वाहन के चालक
1. गंगाराम पुत्र आम्बाराम जाति देवासी उम्र 22 साल निवासी पादरडी पुलिस थाना गुडामालानी जिला बाडमेर व
2. मंगलाराम पुत्र आसुराम जाति विश्नोई उम्र 22 साल निवासी खडाली तहसील गुडामालानी जिला बाडमेर को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी चालकों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
गिरफ्तार आरोपीः-
1. गंगाराम पुत्र आम्बाराम जाति देवासी उम्र 22 साल निवासी पादरडीपुलिस थाना गुडामालानी जिला बाडमेर
2. मंगलाराम पुत्र आसुराम जाति विश्नोई उम्र 22 साल निवासी खडाली पुलिस थाना गुडामालानी जिला बाडमेर
पुलिस टीमः-
1. रविन्द्रपालसिह उनिपु थानाधिकारी पुलिस थाना मंडार
2. कांतिलाल हैड कानि, पुलिस थाना मंडार
3 कुलदीपसिह कानि, पुलिस थाना मंडार
4 चुनाराम कानि, पुलिस थाना मंडार
5. युवराजसिह कानि, पुलिस थाना मंडार
6. नेनाराम कानि, पुलिस थाना मंडार