PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-जिले में बुधवार को हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पहली दुर्घटना सुबह 10 बजे स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के मंडवाड़ा खालसा में हुई, जहां दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में शैतान सिंह, हरीश, सवाराम और सोपा राम गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों को पहले स्वरूपगंज सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें सिरोही ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
दूसरी दुर्घटना सिरोही सदर थाना क्षेत्र में सिंदरत खेतलाजी मंदिर के पास स्थित पेट्रोल पंप के सामने हुई। तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिसमें मगन पुत्र सोनाराम भील और उनकी मां मनी देवी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय निवासी विष्णु कुमार दमामी ने घायलों को अपने निजी वाहन से सिरोही ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया और पुलिस को सूचित किया।
सदर थाने के हेड कॉन्स्टेबल खीम सिंह ने अस्पताल पहुंचकर घायलों के परिजनों को सूचना दी। दोनों दुर्घटनाओं में शामिल किसी भी बाइक सवार ने हेलमेट नहीं पहना था, जिससे चोटें और भी गंभीर हो गईं। सभी घायलों का ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ द्वारा इलाज किया जा रहा है।