
PALI SIROHI ONLINE
अमृत माली बाली
आधार कार्ड नामांकन एवं सुधार को लेकर डाक विभाग का विशेष अभियान
बाली। भारतीय डाक विभाग फालना खंड अधीन सिंदरु गांव डाक घर मे आधार कार्ड नामांकन एवं सुधार को लेकर डाक विभाग के विशेष अभियान का शिविर आयोजित किया गया, शिविर मे डाक निरीक्षक बलराम मीणा व डाक अधिदर्शक भगवाना राम द्वारा विभाग की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। शिविर मे नये आधार कार्ड बनाने के साथ पुराने आधार कार्ड अपडेट किये गए, आधार ऑपरेटर मनीषा साबा, सरपंच सोथी देवी, ग्राम विकास अधिकारी विक्रम सिंह,शाखा डाक पाल बगदाराम, नरेंद्र देवासी, शंभू सिंह सहित ग्रामीणों ने शिविर मे भाग लिया।