PALI SIROHI ONLINE
सिंदरली प्रशासक कानाराम मेघवाल को जिला कलेक्टर ने टीबी मुक्त पंचायत एवं उत्कृष्ट कार्य करने के लिए किया सम्मानित
जगदीशसिंह सिसोदिया नारलाई
देसरी । उपखण्ड क्षेत्र कि ग्राम पंचायत सिंदरली प्रशासक कानाराम मेघवाल को जिला कलेक्टर ने टीबी मुक्त पंचायत एवं उत्कृष्ट कार्य करने पर जिला स्तर पर किया सम्मानित किया। मिडिया से चर्चा करते हुए प्रशासक कानाराम मेघवाल ने कहा कि मेरा उद्देश्य ग्राम पंचायत का विकास व टीबी मुक्त ग्राम पंचायत होना है। मेरे कार्यकाल में विकास के आयाम स्थापित किए गए। सरकार ने प्रशासक बना कर जो जिम्मेदारी दी है उसे निभाने का सदैव प्रयास किया जाएगा । सम्मानित होने पर प्रशासक कानाराम मेघवाल को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
इन्होंने दी बधाई
उपखंड क्षेत्र के टीबी ब्लॉक इंचार्ज रणवीरसिंह राजपुरोहित, मयंक सोलंकी दादाई, ग्राम विकास अधिकारी अचलसिंह सोलंकी, कनिष्ठ सहायक अविनाश कुमार, उप सरपंच जगदीशसिंह, प्रशासक कमेटी सदस्य भगाराम मंजू कंवर दरिया कुंवर मदन कवर पुष्पा देवी पुनाराम रमेश कुमार भलाराम, मानकीदेवी सहित भाजपा मंडल उपाध्यक्ष जगदीशसिंह गहलोत जाटों गुड़ा प्रशासक घीसुलाल मेघवाल ढालोप प्रशासक सुखलाल मेघवाल ग्राम विकास अधिकारी कालुराम मेघवाल लेखा अधिकारी नरेगा राजेंद्रसिंह राजपुरोहित कमलेश भाना ललित मेवाड़ा प्रशासनिक अधिकारी धर्मेंद्रसिंह मेड़तिया बाबुदास प्रकाश सैन सहित गणमान्य व्यक्तियों ने बधाई दी ।

