PALI SIROHI ONLINE
पाली। बाली उपखण्ड के मोस्को मे WRPF पॉवर लिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में राजस्थान के पाली जिले के सिंदरली निवासी विक्रम सिंह व उनकी धर्मपत्नी वर्षा कुमारी राजपुरोहित ने भारतीय टीम का हिस्सा बनके देश के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड और सिल्वर मेडल जीत देश प्रदेश क्षेत्र का नाम रोशन किया।
विक्रम राजपुरोहित मास्टर केटेगरी U-90 बॉडी वेट मे फूल पॉवरलिफ्टिंग मे सिल्वर मेडल व पूस पुल मे गोल्ड मेडल जीते वही वर्षा कुमारी ने मास्टर -1 केटेगरी U67.5 वेट केटेगरी फूल पावरलिफ्टिंग मे गोल्ड मेडल जीता.
सिंदरली निवासी खिलाड़ी दम्पति ने लम्बे समय से पॉवरलिफ्टिंग, स्ट्रेंथलिफ्टिंग व स्ट्रांगमैन गेम के नेशनल और इंटरनेशनल खिलाडी के रूप मे अपने खेल को आगे बढ़ाते हुए कही सारे मेडल और रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके रहे है।
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*