PALI SIROHI ONLINE
सीकर-सीकर जिले के दांतारामगढ़ क्षेत्र में ज्वेलरी शोरूम में चोरी का मामला सामने आया है। चोर शोरूम से करीब 50 से 60 लाख रुपए के जेवरात चुराकर ले गए। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
चोरों ने दांता गांव में मोहनलाल सोनी के महालक्ष्मी ज्वेलर्स को निशाना बनाया। यहां से चोर करीब 300 ग्राम सोने के जेवरात और 45 से 50 किलो चांदी के जेवरात चुराकर ले गए। चोर छत की सीढ़ियों के रास्ते मकान में घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
सुबह जब दुकान मालिक दुकान पर पहुंचे तो बाहर से तो ताला था लेकिन जब उन्होंने दुकान के ताले को खोलकर देखा तो अंदर सामान बिखरा हुआ था। साथ ही जेवरात भी गायब मिले। घटना के बाद अब पुलिस ने मौके से फुट प्रिंट और फिंगर प्रिंट के साक्ष्य भी जुटाए हैं। फिलहाल अब पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है। चोर शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरा के डीवीआर भी चुराकर ले गए। फिलहाल अब पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर चोरों का पता लगाने में जुटी है।