भारतीय चालक परिचालक संघ द्वारा श्रीमद् रामचरितमानस महापुराण ज्ञान किया गया इसी प्रकार आज भागवत कथा का छतवा दिन प्रारंभ है कल दिनांक 15.12.2024. को विशाल भंडारा आयोजन किया गया है भारतीय चालक परिचालक संघ द्वारा नेत्र शिविर लगवाया गया जिसमें 65 से 70 लोगों का चेकअप किया गया जिसमें देवजी नेत्रालय द्वारा 19 लोगों ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया उन्हें तत्काल जबलपुर ले जाया गया जिसमें भारतीय चालक परिचालक संघ के अध्यक्ष निर्मल नागवंशी ,उपाध्यक्ष भोला गिरीश बुनकर ,महामंत्री संतोष कहार ,किशन रावतेल, सागर कहार, गजानन साहू, मिथुन कहार, गोलू यदुवंशी, कुणाल एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे