
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
श्रीपतिधाम नंदनवन में कार्यकर्ता सम्मेलन, प्रदेशभर से उमड़े हजारों कार्यकर्ता एवं श्रद्धालु,समाज के उत्थान व शिलान्यास समारोह के लिए रूपरेखा तैयार करने पर हुई चर्चा 21 मई 2026 को पी एम मोदी के हाथों होगा शिलान्यास,
तखतगढ 20 मई;(खीमाराम मेवाडा) कुम्हार कुमावत प्रजापति समाज के उत्थान एवं विकासार्थ देवनगरी सिरोही जिले की पिंडवाड़ा तहसील के अंतर्गत श्री पतिधाम नंदनवन के संस्थापक संत श्री गोविंद बल्लभदास जी महाराज द्वारा प्रायोजित भावी योजनाओं के क्रियान्वयन एवं शिलान्यास समारोह की रूपरेखा तैयार करने के लिए विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन का भव्य आयोजन श्रीपतिधाम नन्दनवन के पावन परिसर में सम्पूर्ण समर्पण,भरपुर उत्साह, उमंग और जोश के साथ सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का मंगलय शुभारम्भ पूज्य संत श्री गोविंद बल्लभदास जी एवं परम पूज्य महन्त निर्मलदासजी महाराज के सानिध्य में हुआ। सम्मेलन के दौरान बाबूलाल प्राध्यापक सणपा ने सुन्दर प्रस्तावना सभी के सम्मुख रखी । उन्होंने कहा कि कार्य बहुत है। और तीव्र गति से हो रहा है। अभी तो प्रथम चरण पूरा हुआ है। और द्वितीय चरण का शुभारम्भ होना है। पर हम लोग तो अन्तिम चरण के परिणाम का पूछने लगते है। माने अभी तो कार्य शुरू हुआ है । इतने कम समय में जो कार्य हुआ है क्या वह कम है। परिणाम कब आयेगा जब हम सभी लोग अपनी अपनी शक्ति सामर्थ्य और योग्यता का इस कार्य में समर्पण करेंगे ।
पूज्य संत श्री गोविंद बल्लभदास जी ने श्रीपतिधाम की स्थापना, उद्देश्य एवं भावी योजनाओं का प्रारूप विस्तार से सभी के सामने रखा। और इस स्थान का चयन और नामकरण भगवान के अनुग्रह और महत्ती कृपा से ही हुआ है। शुन्य से शुरुआत हुई है ।आज से छः वर्ष पहले कुछ भी नहीं था । और आज हजारों पौधों से सजधज सम्पूर्ण परिसर तैयार है। जिस को लेकर हम समाज में पाँच विषय लेकर आये । संस्कार, सुशिक्षा, व्यसन मुक्ति, समृद्धि व स्वावलम्बन और संगठन इस पर विस्तार से कार्य किया है। जिसका परिणाम पूरे समाज में दिख रहा है।अब हमें संस्था की योजना पर शक्ति व समर्पण से कार्य करना है।सर्व प्रथम पूरे धाम का मास्टर प्लान बनाना है। जिसमें उपासना के लिए भगवान का मन्दिर, अतिथियों के लिये 100 कमरों का अतिथि आवास, संस्थान के कार्यो के सफल संचालन हेतु कार्यालय और स्वागत कक्ष,सेवाभावी कार्यकर्ताओं के लिये वानप्रस्थी आवास, संस्कार हमारे शिक्षा आधुनिक उसके लिय श्रीपतिकुलम् आवासीय विद्यालय, पुण्य वर्धन के लिए सुन्दर गौशाला, आगन्तुक अतिथियों के भोजन प्रसाद हेतु विशाला अन्नपूर्णा प्रसादालयम, समय समय पर होने वाले आयोजनों हेतु विशाल सतसंग भवन, बच्चे व बच्चियों में सुसंकारों के रोपण करने के लिये समय समय पर संस्कार शिविरों का आयोजन करेंगे उस हेतु संस्कार शाला, पूज्य सन्तों के लिये सन्त निवास, आधुनिक सुविधाओं से युक्त चिकित्सालय, बीमार व एक्सिडेन्टल गोमाताओं की सेवा हेतु गोचिकित्सालय,भव्य और दिव्य मुख्यद्वार, होनहार विद्यार्थियों के लिये आधुनिक सुविधाओं से युक्त भव्य पुस्कालय ( लाइब्रेरी ), प्रकृति सम्पोषण और पर्यावरण संरक्षण हेतु सघन वृक्षारोपण, वर्षा जल संग्रह हेतु तालाब और ऐनिक और विधवा माताओं व बहिनो हेतु कुटिर उद्योग जैसे महत्त कार्य सम्पादित करने है।
–21 मई 2026 को पी एम मोदी के हाथों होगा शिलान्यास, उपरोक्त कार्यो के क्रियान्वयन हेतु शिलान्यास समारोह के नाम से विशाल कार्यक्रम के आयोजन रूपरेखा तैयार करनी होगी जिसमें पाँच लाख से भी ज्यादा धर्मपरायण जनता जनार्दन का आगमन हो। शिलान्यास समारोह का मंगलमय आयोजन दिनाँक 21 मई 2026 को करना सुनिश्चित किया गया। शिलान्यास भारतवर्ष के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा सम्पन्न हो ऐसा भाव उपस्थित कार्यकर्ताओं ने प्रकट किया। प्रधानमन्त्री से शिलान्यास करवाने हेतु एक एक कार्यकर्ता को समर्पण पूर्वक इस कार्य में अभी से लगना होगा। सर्व प्रथम हमें जिला तहसील और गाँवों की समितियों का गठन करना होगा। जो प्रत्येक परिवार तक निमन्त्रण पहुंचाना और प्रत्येक घर व प्रतिष्ठान से धाम के निर्माण हेतु सहयोग प्राप्त करना । प्रत्येक गाँव से शिला पूजन करके श्री पतिधाम लेकर आना उन्हीं शिलाओं को नींव में स्थापित करेंगे। नगर, महानगर, जिला, तहसील व ग्राम स्तर तक बैठकों का आयोजन करना।
कार्यक्रम के प्रचार प्रसार हेतु नगर व महानगरों और गाँवों में प्रमुख स्थानों पर बेनर व हॉडिंग लगाने तथा गाड़ियों व घरों हेतु स्टीकर तैयार करने इसके साथ ही सोसियल मिडिया पर प्रत्येक व्यक्ति को सघन प्रचार प्रसार करना साथ ही जहाँ भी हम जाये माऊथ पब्लिसिटी करनी। उपरोक्त कार्यो को समाज का प्रत्येक व्यक्ति अपना निजी कार्य मानकर करने लग जायेगें तो यह कार्य हमारी अपेक्षा से भी बहुत अच्छे से परिणामदायक बनेगा। इसके पश्चात जोधपुर संभाग की प्रत्येक तहसील से पधारें कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम हेतु सुझाव प्राप्त किये । साररूप में सभी ने पूर्ण समर्पण से कार्य करने का विश्वास दिलाया । मौके पर रामलाल कुमावत ने श्रीपतिकुलम् ( आवासीय विद्यालय ) की सम्पूर्ण रूपरेखा और संचालन की जिम्मेदारी का विश्वास दिलाया। इस अवसर पर श्री पतिकुलम् के निर्माण में प्रभुराम सुपुत्र लूणाराम जालन्धरा प्रजापति जसोल बालोतरा ने निर्माण के लिये एक करोड़ एक लाख एक सौ ग्यारह रुपये की उदघोषणा की गई ।
पन्नालालजी धानेरा ने वैवाहिक समारोह में कुछ राशि श्रीपतिधाम के लिये निश्चित की जाय ऐसा भाव रखा । सत्यनारायण प्रजापति लाडनु ने श्रीपतिधाम को सम्पूर्ण भारतवर्ष का धाम बनायेंगे ऐसा भाव व्यक्त किया ।हेतराम गंगानगर ने बीकानेर और गंगानगर को पूर्ण से श्रीपतिधाम से जोड़ेंगे। सुजाराम प्रजापति सरपंच आहोर ने बताया कि विजय सुनिश्चित है। क्योंकि धर्म के साथ भगवान होते है। समाज नेतृत्व की दिशा में बदल रहा है।
कालूरामजी कुम्हार SDM सुमेरपुर ने बताया कि सामाजिक, राजनैतिक, धार्मिक, शिक्षा क्षेत्र में समझकर नेतृत्व उभार हो । कर्मचारी वर्ग को संगठित कर कार्य में लगायेंगे । जीवारामजी आर्य बताया कि सिरोही जिले की भागीदारी बढ़ाकर परियोजना को सफल करेंगे । मदन प्रजापति पूर्व विधायक पचपदरा ने बताया कि जाना और आने में बहुत अन्तर होता है। काम करना और बातों करने में भी बहुत अन्तर होता है। मत का उपयोग मूल्य के साथ करना चाहिये । हम सभी को अपना सौभाग्य मानकर श्रीपतिधाम के कार्य में तन मन व धन से लग जाना चाहिये । प्रहलातरायजी टाक अध्यक्ष श्रीयादे माटी कला बोर्ड ने बताया कि 5 लाख का सम्मेलन अवश्य सफल होगा ।
जिसका घर बड़ा वह व्यक्ति बड़ा यह श्रीपतिधाम बड़ा किला बनेगा जो समाज को नई राह प्रदान करेगा । श्रीपतिधाम का कार्य हमारे लिये आवश्यक है। न कि गुरुजी के लिए। श्रीपतिधाम से युवाओं को जोड़ना होगा ।राजनीति से परहेज नहीं करना चाहिये । नहीं लड़े तो अयोग्य लोग हमारे ऊपर शासन करेंगे । उपस्थित कार्यकर्ताओं ने शक्ति और पूर्ण समर्पण के इस कार्य को करने के संकल्प के साथ पूज्य महाराजश्री से आशीर्वाद लेकर अपने गन्तव्य की ओर प्रस्थान किया ।



