PALI SIROHI ONLINE
पाली। बाली उपखण्ड के शिवतलाव में समद हिलोर महोत्सव संम्पन्न, मगरमच्छ का ख़ौफ, सुरक्षात्मक बेरिकेड्स तारबंदी, भाइयों ने ओढ़ाई चुंदड़ी
बाली।समीपवर्ती जागीर गावं शिवतलाव में 108 साल बाद शुभ मुहूर्त में समद हिलोर महोत्सव हर्षोल्लास व विधिविधान के साथ 36 वर्ण की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ।
अलसवेरे श्री जुगराजजी सोमाजी मुथा राजपुरोहित परिवार जागीर गावं शिवतलाव के पाटवी अशोकसिंह सबलसिंह राजपुरोहित के घर से 36 वर्ण के प्रतिनिधियों ने गाजों बाजों के साथ मंगलगीतो के साथ ठाकुरजी व समस्त देवस्थान पर पूजा अर्चना व ज्योत प्रज्वलित कर सरोवर के चहुँओर दूध व गंगाजल की धार के साथ रामधुन के बीच महिलाओं ने परिक्रमा दी।पंडित सत्यनारायण त्रिवेदी के सान्निध्य में 11 पंडितो ने पाटवी अशोकसिंह राजपुरोहित व श्रीमती कैलाशकंवर की उपस्थिति में गणपति,शक्ति उपासना,गृह शांति व कलश की विधिविधान के साथ पूजा अर्चना की।
सरोवर के घाट पर 36 वर्ण की मौजूदगी में पाटवी अशोकसिंह व कैलाशकंवर राजपुरोहित ने मंत्रोच्चार के बीच कलश (मटकी) से समद (तालाब) हिलोरने की रस्म अदाकर प्रतितात्मक रूप से सरोवर के जल का आचमन किया गया। कैलाशकुंवर के भाई गोविंदसिंह व गजेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने चुंदड़ी ओढ़ाई।तत्पश्चात 36 वर्ण के भाइयों ने सरोवर के अलग अलग घाटों पर भाइयों ने बहिनों को चुंदड़ी ओढ़ाकर उपहार स्वरूप वस्त्र व मिठाई भेंट की।बहिनों ने भी भाइयों की लंबी उम्र,सुख समृद्वि व स्वस्थ स्वास्थ्य की कामना की।रस्म अदायगी बाद महाभोज का आयोजन किया गया।
108 साल बाद शिवतलाव गावं में समद हिलोर महोत्सव आयोजन में लोक संस्कृति का नजारा देखने को मिला।ग्रामीण परंपरागत परिधानों में सजे-धजे नजर आ रहे थे।माताओं,भाइयों,बहिनों के चेहरो पर उत्साह दिखाई दे रहा था।महोत्सव को लेकर 36 वर्ण के लोगों में असीम उत्साह दिखाई दे रहा था।मैले जैसा माहौल था।
इन्होंने की शिरकत
महोत्सव में बाली उपखण्ड अधिकारी दिनेशकुमार विश्नोई, बाली तहसीलदार जितेन्द्रसिंह, सादड़ी रेंजर रामचंद्रसिंह,पुलिस थाना निरीक्षक चंपाराम, शिवतलाव सरपंच रूपसिंह चौधरी आदि मौजूद रहे।
मगरमच्छ का ख़ौफ, सुरक्षात्मक तालाब में तारबंदी,नाव से सुरक्षा
महोत्सव दरम्यान परिक्रमा, कलश हिलोरने,स्नान रस्म, चुंदड़ी ओढ़ने के कार्यक्रम को मध्यनजर रखते हुए तालाब में सुरक्षात्मक बेरिकेड्स कर तारबंदी की गई जिससे मगरमच्छ से बचाव हो सके। तालाब में नाव द्वारा तैराक व पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था कर रहे थे।
आयोजन कमेटी के रतनसिंह,सहदेवसिंह,मोहनसिंह एस.,भरतसिंह पी., महेंद्रसिंह बी.,परबतसिंह आर.,अरविंदसिंह पी.,व 36 वर्ण के प्रतिनिधि आदि ग्रामीणजन व्यवस्था संभाल रहे थे।
आज मेरी माताजी कमला देवी जी अग्रवाल की पुण्यतिथि पर शत शत नमन @पिन्टू अग्रवाल