PALI SIROHI ONLINE
बाली। उपखण्ड के शिवतलाव में 13 सितंबर को समद हिलोर महोत्सव,12 को भजन संध्या,108 साल बाद महोत्सव,
बाली उपखण्ड के शिवतलाव गावं में 13 सितंबर 2024 शुक्रवार को समद हिलोर महोत्सव व गुरुवार,12 सितंबर को भजन संध्या का आयोजन होगा। महोत्सव को लेकर शिवतलाव गावं में चहुँओर धार्मिक वातावरण नजर आ रहा है।महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है।बुधवार को मंगलगीतो के साथ गणमान्य लोगों की मौजूदगी में तालाब की पूजा अर्चना की गई।
https://youtube.com/shorts/eOFBjk1cVHA?feature=share
वीडियो
प्राप्त जानकारी अनुसार भाद्रपद शुक्ल पक्ष दशम, शुक्रवार 13 सितम्बर को अलसवेरे 4 बजे गावं के पाटवी परिवार के घर से गाजों बाजों,डीजे की स्वर लहरियों,ढ़ोल-थाली की मधुर आवाज संग,नाचते,मंगलगीत गाते,जैकारों के साथ ग्रामवासियों की मौजूदगी में ग्राम के मंदिरों में देवी-देवताओं की पूजा अर्चना कर ज्योत की जाएगी।तत्पश्चात प्रातः 5 से 6 बजे तक तालाब की परिक्रमा की जाएगी।
प्रातः 6 से 8 बजे तक गृह शांति हवन व कलश पूजा की जाएगी। 8.15 बजे शुभ मुहूर्त में विधिवत समद हिलोर कार्यक्रम का शुभारंभ होगा।समद हिलोर महोत्सव पूजा अर्चना पंडित सत्यनारायण त्रिवेदी के सान्निध्य में होगी।
गुरुवार 12 सितम्बर को एक शाम समद हिलोर महोत्सव शिवतलाव के नाम भजन संध्या का आयोजन होगा।जिसमें धीरजा राजपुरोहित घेवड़ा व देवपुरी जालोर अपनी प्रस्तुति पेश करेगे।
महोत्सव के सफल आयोजन व व्यवस्थाओं को लेकर प्रबुद्धजनों की मौजूदगी में अलग अलग कमेटियों का गठन कर ग्रामवासियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। महोत्सव स्थल पर सुरक्षा को मध्यनजर मेडिकल टीम, फायर ब्रिगेड वाहन,108 वाहन,नावों की व्यवस्था की गई है। प्रशिक्षित तैराक भी मौजूद रहेगे।पुलिस थाना सादड़ी व पुलिस चौकी लाटाड़ा पुलिस द्वारा सुरक्षा चाक चौबंद रहेगी। शिवतलाव गावं में 108 साल बाद हो रहे समद हिलोर महोत्सव के आयोजन को लेकर चहुँओर खुशी का माहौल बना हुआ है।