PALI SIROHI ONLINE
बाली। शिवतलाव में पोषण मेला का आयोजन। महिला व बाल विकास बाली के तत्वावधान में समीपवर्ती शिवतलाव गावं में बाली ब्लॉक स्तरीय पोषण मेला का आयोजन किया गया।मेला के आयोजन बाल विकास परियोजना अधिकारी भगवानसिंह शेखावत, महिला पर्यवेक्षक कविता व्यास, शिवतलाव उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाचार्य बाबूलाल, रामसिंह सांदू,शांतिलाल व उर्मिलाकुमारी की मौजूदगी में किया गया।
पोषण मेला में शिवतलाव, बिलिया,मालारी,सादड़ा,गुड़ा कल्याणसिंह,लाटाड़ा,मुंडारा, भीटवाड़ा,माताजी वाड़ा, पांचलवाड़ा,फतापुरा,धाणदा,लालराई व डुंगरली गावों की आंगनवाड़ी केन्द्रों की कार्यकर्ताओं ने शिरकत की।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मीना गोस्वामी शिवतलाव ने बताया कि मेला में पोषण युक्त विभिन्न व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गई।पोषण से सम्बंधित रंगोली बनाकर हरी,पत्तादार सब्जी, दालों व मोटे अनाज आदि उपयोग करने को बताया गया।आमजन को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने को लेकर एक पेड़ मां के नाम लगाने का भी आव्हान किया गया।मेला में महिलाओं व किशोरियों को आयरन फ़ोलिक एसिड टेबलेट व सिरफ पिलाने के बारे में अवगत करवाया गया।
बच्चों को विद्यालय गतिविधियों व पोषण तत्व युक्त भोजन के बारे में भी जानकारी दी गई।डेश बोर्ड़ पर पोषण से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करवाते रहने को भी कहा गया।अधिकारियों ने सामुदायिक कार्यक्रमों की जानकारी के बारे में भी अवगत करवाया।
पोषण मेला में मीना गोस्वामी,घीसीदेवी,रेखारानी, कंचनकवर,फुलकवर,अनिता कवर,पिंकीदेवी,कमलादेवी मेवाड़ा,कल्पनादेवी,मंजू सुथार,प्रेमबाला,सुरजकवर,विद्या वैष्णव,रेखा बावल,पवनकुमारी,नीतादेवी,
सविताकुमारी,प्रेमकुंवर,सुंदर गोस्वामी,ममताकुमारी,कुसुम देवी,जशोदाकुमारी व प्रमिला कुमारी से पोषित युक्त विभिन्न व्यंजनों की प्रदर्शनी प्रदर्शित की।अधिकारियों ने पोषण युक्त व्याजनों व विभाग की जानकारी के बारे में विस्तार से अवगत करवाया।