PALI SIROHI ONLINE
बाली। उपखण्ड के शिवतलाव ग्राम में आयोजित होने वाले तालाब पूजन कार्यक्रम से पूर्व तालाब से मगरमच्छ का रेस्क्यू करने की ग्रामीणों की माग पर वाइल्ड एंड स्ट्रीट एनिमल रेस्क्यू टीम बाली ने शिवतलाव गांव के तालाब का सर्वें किया वन विभाग सादड़ी को सुचना दीं की शिवतलाव गांव के तालाब मे 6 फिट लम्बा मगरमच्छ है रेस्क्यू के लिए वन विभाग सादड़ी टूल्स की व्यवस्था करे, तो रेस्क्यू कार्य शुरू किया जाएगा समस्त गांव वासियों ने उनसे जो बंद पड़ेगा वह सहयोग का आश्वासन दिया है रेस्क्यू टीम बाली मगरमच्छ के रेस्क्यू को तैयार है।
गोरतलब है कि शिवतलाव ग्राम में तालाब पूजन कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में भाई बहने तालाब के पानी मे उतर कर तालाब पूजन करगे ऐसे में तालाब में मगरमच्छ होने से लोगो मे भय व्याप्त है। इसी के चलते ग्रामीणों ने वनविभाग ओर
वाइल्ड एंड स्ट्रीट एनिमल रेस्क्यू टीम से मगरमच्छ का रेस्क्यू करने की मांग अपील की
वीडियो