PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल
बाली। उपखण्ड के शिवतलाव ग्राम में 12/9/2024 शाम को भजन संध्या का आयोजन होगा व 13/9/24 को सुबह 4:00बजे ढ़ोल के साथ सब गांव के मंदिर पे पूजा ज्योत की जाएगी फिर सुबह 5:00 बजे से 6:00 बजे तक तालाब की परिक्रमा की जाएगी और फिर 6:00 से 8 बजे तक गृह शांति हवन और कलश पूजा की जायेगा फिर 8:15 से समदर हिलोर का कार्यक्रम होगा और फिर भोजन प्रसादी का भी आयोजन होगा।